राजस्थान बिश्नोई समाचार अशोक गोदारा सांचोर - बेशक प्राइमरी स्कूल के अध्यापक ही देश की तरक्की की नीव होते हैं यकीनन ये वो शख्शियत होते है जिनके कंधों पर न केवल देश की तरक्की टिकी होती है बल्कि समाज की परवरिश भी होती है, ये चरितार्थ कर दिखाया सनराइज पब्लिक स्कूल सींवाड़ा के शिक्षकों ने । शिक्षकों का माता-पिता सरीखा लाड़ प्यार और शिक्षा देने का बेहतर अंदाज ने ये साबित कर दिया कि प्राइमरी शिक्षा ही बच्चो के लिए आगे बढ़ने व कल के समाज की बेहतरी का रास्ता है । ज्ञात रहे कि सनराइज पब्लिक स्कूल सींवाड़ा के छात्र प्रिंस सारण का नवोदय विद्यालय जसवंतपुरा के लिए चयन समूचे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है । प्रिंस सारण ने न केवल मां बाप का नाम रोशन किया बल्कि अपने समाज व स्कूल मान बढ़ाया है । प्रिंस सारण ने बताया कि आज मेरी इस सफलता में मेरे सभी शिक्षकों व परिजनों का महत्वपूर्ण योगदान है खासकर मेरे दादा भाखराराम सारण व प्रिंसिपल रामनिवास मूढ़ का है । प्रिंसिपल मूढ़ ने कहा कि हमारा एक एक बच्चा देश का बेहतर और जिम्मेदार नागरिक बने हमारी ऐसी कामना है । प्रिंस सारण का नाम चयनित होने की खबर सुनते ही स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी प्रिंसिपल और समस्त अध्यापकों ने प्रिंस को दूरभाष से बधाई दी । इधर जवाहर नवोदय विद्यालय का ईमेल मिलते ही प्रिंस के पिता ठेकेदार प्रवीण सारण परावा की आंखें खुशी से भर आईं । प्रवीण सारण ने अपने बेटे प्रिंस की सफलता पर काफी खुशी जताई, और कहा कि प्रिंस की सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को जाता है बच्चे तो कोमल है उन्हें संवारना शिक्षकों का काम है ।
एक टिप्पणी भेजें