बनाड़ की सरहद में बंदूक से चिंकारा का शिकार

जोधपु्र बिश्नोई समाचार बनाड़ ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने टोपीदार बंदूक के छर्रे ,एक छुर्रा आरोपी के  साफा व गमछा सहित एक मोटरसाइकिल बरामद। शिकार घटना से वन्यजीव प्रेमियों ने वन विभाग का बहिष्कार करते हुवे मुकदमा दर्ज नहीं करवाया।
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पूर्व थानाक्षेत्र बनाड़ की सरहद में मोटरसाइकिल सवार दो शिकारियों ने सोढेर रोड़ के पास एक नर चिंकार का बंदूक से फायर कर शिकार कर लिया।
बनाड़ सोढेर जाटों की ढाणी मार्ग से निजी वाहन से गुजरते बंशीलाल पुत्र माधाराम बिश्नोई निवासी बुधनगर द्वारा लिखित रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार देर रात्रि करीब 10.30 फिटकासनी से सोढेर रोड़ होते हुवे बनाड़ बुधनगर जा रहे थे। तो देखा कि कांकड़ में टार्चों व मोटरसाइकिल दौड़ाते देख रुके तभी रोड़ की दांयी तरफ बंदूक से फायर का धमाका हुआ। वन्यजीवों के शिकार की आंशका के चलते हमने देखा कि द़ो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर एक चिंकारा को लादकर भागने लगे। हमारे द्वारा मोटरसाइकिल का पीछा करने मृत चिंकारा एक थैला जिसमें टोपीदार बंदूक में प्रयुक्त होने छर्रे बारुद एक धारदार छुर्रा सहित मोटरसाइकिल छोड़ भाग छूटे। इसका एक लाइव विडिओ फेसबुक पर वायरल हो चुका था इस घटना की जानकारी मिलने पर बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था बिश्नोई टाईगर फोर्स प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद को मिलते ही तुरंत बनाड़ थाना, वन्यजीव उड़नदस्ता वन विभाग जोधपुर को सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलने पर बनाड़ थानाधिकारी अशोक आंजणा, कार्यवाहक क्षेत्रीय वन अधिकारी पुखराज सैन,हरीराम बिश्नोई, कांस्टेबल सुखदेव मय स्टाफ मौके पर पहुंचे। 
इधर शिकार की सूचना मिलने पर देर रात बिश्नोई टाईगर फोर्स पर्यावरण संस्था प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद अ.भा. विश्नोई महासभा कार्यकारिणी सदस्य रामनिवास बुधनगर, बीटीएफ जिला महासचिव भरत खेड़ी,
जिला सचिव इन्द्रजीत गीला
जयराम खावा, आर एल पी युवा नेता राजेन्द्र छबरवाल इत्यादि मौके पर पहूंच कर शिकार की घटना पर वन विभाग उड़नदस्ते का विरोध जताया तथा प्रत्यक्षदर्शी गवाहों व संस्था के सभी पदाधिकारियों ने वन्यजीव शिकार रोकथाम असफल व निष्क्रिय वन विभाग का बहिष्कार करते हुवे बनाड़ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाने का निर्णय लिया गया।
शनिवार को मृत चिंकारा का राजकीय पशु चिकित्सालय रातानाडा डाक्टर विनित गुप्ता, डाक्टर राजेन्द्र कुमार सुमन,
डाक्टर ओमदत्त गहलोत के मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में चिंकारा की मौत बंदूक के छर्रे से होने की पुष्टि हुई है।
चिंकारा के पोस्टमार्टम के दौरान रातानाडा स्थित पशुचिकित्सालय परिसर में बिश्नोई टाईगर फोर्स प्रदेश संगठन मंत्री उदाराम बिश्नोई,प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास धोरु , बीटीएफ जिला उपाध्यक्ष हिम्मताराम भादू ओमप्रकाश बिश्नोई, प्रेम बिश्नोई इत्यादि मौजूद रहे। पोस्टमार्टम करने के बाद मृत चिंकारा का जाजीवाल धोरा के पास विधिवत रुप अंतिम संस्कार किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने