25 महिलाओं सहित 231 लोगों ने किया रक्तदान
पिता स्मृति में परिवार के 10 लोगों ने रक्तदान व पौधरोपण किया
बाड़मेर श्रीराम ढाका धोरीमन्ना पूर्व प्रधान स्वर्गीय मंगलाराम बिश्नोई की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 25 महिलाओं सहित 231 लोगों ने रक्तदान किया मंगलम हॉस्पिटल के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में धोरीमन्ना के ही नहीं आसपास के रक्तवीर साथियों ने बड़े उत्साह से भाग लेते हुए 231 यूनिट रक्त संग्रहण करवाया इस दौरान बिश्नोई संत डॉ गोवर्धनरामजी आचार्य ने स्वर्गीय प्रधान मंगलाराम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दान में रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है स्वर्गीय मंगलारामजी को रक्तदान के माध्यम से आप लोगों ने सच्ची श्रद्धांजलि दी है शिविर के दौरान स्वर्गीय मंगलाराम के दो पुत्र एवं पुत्रियों सहित उनके परिवार के दस लोगों ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर उनकी यादगार में पौधरोपण भी किया गया इस दौरान रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया बी लाल ब्लड बैंक सांचौर की टीम के द्वारा रक्त संग्रहण किया गया शिविर के दौरान डॉ देवेंद्र बिश्नोई, डॉ बाबूलाल बिश्नोई, सरपंच मनोहर तेतरवाल, प्रधान ताजाराम चौधरी, संत हरिदासजी महाराज, तहसीलदार भागीरथराम बिश्नोई, थानाधिकारी हरचंद देवासी, सहायक अभियंता प्रदीप चौधरी, विकास अधिकारी नरेंद्र सोउ, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, रक्तकोष फाउंडेशन जिला संयोजक श्रीराम ढाका, पूर्व सरपंच महेश गांधी, बाबूलाल धारीवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें