लोगों को कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक करेगे इंदौरी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई

बिश्नोई समाचार इंदौर : जैसे-जैसे अनलॉक-1 में छूट दी जा रही है, वैसे-वैसे कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। हालात को देखते हुए अब भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को कोरोना से जागरूक करने की तैयारी कर ली है। जागरूक करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शहर के मशहूर पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई सहित कई प्रसिद्ध व प्रमुख क्रिकेटरों, डॉक्टरों, पहलवानों, पत्रकारों और कई प्रतिष्ठित नागरिकों को इस अभियान से जोड़ेगी | भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ इंदौर महानगर के संयोजक पूर्व पहलवान मान सिंह यादव ने बताया कि इस काम में खेल प्रकोष्ठ इंदौर के कार्यकर्ता भी पूरी सहभागिता निभाएंगे, कल 11 जून को शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहो पर भारतीय जनता पार्टी और खेल प्रकोष्ठ इंदौर के कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 कोरोनावायरस जैसी भयंकर महामारी की रोकथाम के लिए जन जागरण अभियान पूरा दिन चलाया जाएगा । इस विशेष अभियान में कोविड-19 से रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा । वही जो लोग मास्क नहीं पहने होगे उनको मास्क भी वितरण किए जाएंगे । मान सिंह यादव ने बताया की खुशी की बात यह है कि कई प्रसिद्ध व्यक्तियों इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। उन्होने कहा की कल शिवाजी वाटिका चौराहा इंदौर पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित इंदौरी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई तथा प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर अमय खुरासिया ने भी अपनी सेवाएं देगे |

Post a Comment

और नया पुराने