नई दिल्ली, जेएनएन। KBC 12 Registration Question 12th: महानायक अमिताभ बच्चन फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। सोनी टीवी पर आने वाले इस सीरियल को लेकर दर्शकों में क्रेज देखने को मिल रहा है। शो के प्रोमो शूट किए जा रहे हैं। वहीं अब दर्शकों के सामने रोजाना एक नए सवाल आ रहे हैं। इन सवालों के जवाब अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रहे हैंं जिनके जवाब देकर आप हॉट सीट पर पहुंच सकते हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति' को लेकर अबतक 11 सवाल पूछे जा चुके हैं। सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल सोनी लिव पर रोज़ एक वीडियो शेयर किया जाता है जिसमें अमिताभ बच्चन दर्शकों से सावल पूछते हैं। वहीं अब 12वां सवाल भी सामने आ चुका है। ये सवाल खेल से जुड़ा है।
अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से 12वां सवाल ये पूछा-
'सर्कल स्टाइल' और 'स्टैंडर्ड स्टाइल' किस खेल के दो प्रारूप है?
A. कबड्डी
B. वॉलीबॉल
C. खो-खो
D. बास्केटबॉल
इस सवाल का सही जवाब है A. कबड्डी।
मिताभ बच्चन के पूछे गए इस सवाल का जवाब आपको कल रात (13 मई) 9 बजे से पहले देना होगा। इसका उत्तर आप SMS और SonyLIV ऐप के जरिए भी दे सकते हैं। एसएमएस के जरिए जवाब देने के लिए KBC{space}आपका जवाब (A,B,C or D) {space} उम्र {space} लिंग (पुरुष के लिए M, महिला के लिए F और अन्य के लिए O) लिखकर 509093 पर भेज दें और अगर आप सोनी लिव ऐप से जवाब देना चाहते हैं तो पहले ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें इसके बाद अपना नाम, उम्र और सही जवाब लिखकर भेज दें। जिसका जवाब सही होगा उसे कम्प्यूटर द्वारा चुना जाएगा और अगले राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें