बिश्नोई समाचार जालोर चितलवाना न्यूज@ स्व.श्री विष्णुदत्त न्याय समिति के बैनर तले चितलवाना क्षेत्र के लोगों ने चुरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के मौत की निष्पक्ष जांच को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी चितलवाना को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया कि उक्त मामले की जांच सीबीआई से जांच करवायी जाये।
ज्ञापन में बताया कि विष्णुदत्त विश्नोई के मौत पर स्व. श्री विष्णुदत्त विश्नोई न्याय समिति ने गहरा दुःख प्रकट किया तथा बेदाग और ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ छवि के अधिकारी वाली घटना की मौत को लेकर 36 कौम में अपूरणीय क्षति के साथ निंदनीय बताया।
न्याय समिति ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बताया कि जिससे समाज में भारी रोष व्याप्त है। राजकीय सेवा के किसी भी अधिकारी पर इस तरह की दुर्व्यवहार से घटना घटित हुई। इस मौके पर जिला प्रधान अखिल भारतीय विश्नोई महासभा सुरजनराम सऊ, पूनमाराम खिलेरी एईएन साहब, मंगलाराम विश्नोई CBEO साहब, जगदीश गोदारा अध्यक्ष चितलवाना सेवा संस्था चितलवाना, आसूराम गोदारा हाड़ेचा, मंगराज जांगू, एडवोकेट जालाराम चौधरी, रूगनाथ जाणी, हनुमानाराम विश्नोई,पर्यावरण प्रेमी भगवानाराम फौजी साहब, पत्रकार जालाराम विश्नोई, बाबूलाल कड़वासरा, राकेश गोदारा,आसूराम गोदारा चितलवाना, धीमाराम कड़वासरा, सुनील कड़वासरा, सोहनलाल विश्नोई, ओमप्रकाश गोदारा, भंवरलाल खिलेरी, कमलेश गोदारा, भीखाराम गोदारा, हापूराम ईराम, संजय साहू, अर्जुनराम, गंगाराम सारण, भारमल डारा, प्रवीण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।
एक टिप्पणी भेजें