बिश्नोई समाचार जोधपुर परम आदरणीय विश्नोई समाज और मेरे समाज के युवाओं आज स्व. विष्णुदत्त जी के घर रायसिंहनगर गए।हालांकि मैं दो दिन पहले जाना चाहता था पर विश्नोई महासभा के संरक्षक श्री कुलदीप जी के आग्रह पर आज राजस्थान के सिंघम के घर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने गया।ईश्वर की दया से विष्णुदत्त जी का परिवार बहुत ही सक्षम परिवार है।लेकिन ईश्वर की मर्जी कि उन पर इतना बड़ा वज्रपात हुआ जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता।जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन से समाज में एक आक्रोश हिलोरें मार रहा था।बिल्कुल जायज भी है कि एक दबंग और ईमानदार पुलिस अधिकारी को इतना टॉर्चर किया गया कि उन्होंने अपनी इहलीला समाप्त कर ली।उनके जैसा शेरदिल व्यक्ति ऐसा नही कर सकता पर विधि की विडंबना है।अब जो हम जनप्रतिनिधि है उनसे समाज को एक उम्मीद तो है ही कि हम इस मामले की समाज की भावना अनुसार सीबीआई से जांच करवाएं।उसी दिन मैने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद जी कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र जी राठौड़, विधायक बिहारीलाल जी ,महासभा संरक्षक कुलदीप जी साहब, केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत साहब से बात की।मैंने घटना वाले ही दिन मुख्यमंत्री जी को पूरे हालात और समाज की भावना से व्यक्तिगत रूप से अवगत करवाते हुए उनसे सीबीआई जांच की मांग की उनको ट्वीट और पत्र भी मेल किया।समाज के युवा जो हमारे प्रेरणा स्त्रोत और ऊर्जा है उन्होंने आक्रोश जताया जी कि स्वाभाविक ही था।होता है जब ऐसी घटना हो तो समाज के जनप्रतिनिधियों को ही कहा जाता है इसमे कुछ गलत नही था।आज विष्णुदत्त जी के निवास पर चौधरी कुलदीप बिश्नोई के साथ यह तय हुआ कि मेरे नेतृत्व और मार्गदर्शन में हम सभी विधायकों और समाज के अन्य पदाधिकारियों और जाम्भाणी आदर्श ग्रुप के संचालक एएसआई श्री किशनाराम जी विश्नोई आदि सभी लोग विष्णुदत्त जी को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत साहब से एक प्रतिनिधि मंडल के रूप में मिलकर उनसे सीबीआई जांच की पुरजोर मांग करेंगे।संरक्षक चौधरी कुलदीप जी और समाज ने मुझ पर जो इस लड़ाई को लड़ने का विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।मैं हमेशा समाज का ऋणी रहा हूँ और समाज की भावना मेरे लिए एक आदेश के समान है।
पब्बाराम विशनोई
विधायक फलोदी
एक टिप्पणी भेजें