गायों को हरा चारा खिलाकर मनाया जन्मदिन

सांचोर - एक तरफ जहां लोग अपना जन्मदिन में घरों व रेस्टोरेंटों में मनाकर पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करने में पीछे नहीं है । वहीं दूसरी तरफ सांचोर उपखण्ड के हाडेतर निवासी मनोज ढाका ने अपना जन्मदिन गौशाला में गोमाता के संग मनाकर एक अनूठी मिसाल कायम की है । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते पूरा भारत देश लॉक डाउन के नियमो का पालन कर रहा है जिसकी वजह से बाजार बंद है । इसलिए चुरी व दाले कि किलत है इसलिए मनोज ढाका ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अपने खेत मे खड़ी रिजगा बाजरी अपने हाथों से काटकर एक गाड़ी भरकर गौशाला पहुंचे और बड़े चाव से गायों व बछड़ों की सेवा की । उन्हें गुड़, हरा चारा खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया । मनोज ढाका ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति को छोड़ अब लोगों को भारतीय परम्परा का निर्वहन करना चाहिए । इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए । इस अवसर पर जगदीश ढाका पीराराम गुरु हनुमान ढाका प्रकाश जाणी बीरबल ढाका आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

और नया पुराने