बिश्नोई समाचार बाड़मेर धोरीमना - वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण के बीच "कोरोना-वारियर्स" बनकर सामने आ रहे हैं एक ही परिवार के चार सदस्य । ये अपना घर, परिवार छोड़कर अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना को खत्म करने के लिए दिन-रात अपनी सेवा दे रहे हैं।
इनके परिजन भी उनका साथ देकर इनका हौसला बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना उपखंड के कोलियाना निवासी पूर्व सरपंच श्रीमती अणदी देवी बिश्नोई के तीन बेटे और एक बेटी कोविड-19 में "कोरोना-वारियर्स" के रूप में ड्यूटी कर रहे है। अणदी देवी का सबसे बड़ा बेटा हनुमानसिंह जाणी ग्राम पंचायत लकड़ासर में पंचायत सहायक के रूप में सेवा दे रहे है जो संकट की इस घड़ी में लोगों तक आवश्यक खाद्य सामग्री समय पर पहुंचाई जाए, इसके लिए रात-दिन प्रयासरत है। दूसरा बेटा सिरोही जिले के आबूरोड़ पंचायत समिति के आवल गांव में अध्यापक है जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करने हेतु डोर टू डोर सर्वे कर रहे है। बेटी प्रियंका भी अजमेर जिले के किसनगढ़ एयरपोर्ट व कर्फ्यू क्षेत्र में कोरोना को हराने के लिए अपनी सेवा दे रही है । वह अपने दो नन्हे बच्चो से पिछले तीन महीने से दूर है । तीसरा बेटा रामनारायण पंचायत समिति सेड़वा में वरिष्ठ लिपिक है जो सुबह छः से दोपहर दो बजे तक कंट्रोल रूम में समस्त प्रकार की शिकायतों का निवारण,समय पर बाजार बन्द करवाना,प्रतिबंद सामान न बेचने देना,समस्त प्रकार की परिवहन अनुमति और वाहनों के पास जारी करना । रामनारायण जाणी ने बताया कि हम चारो भाई बहन इस वैश्विक महामारी को हराने के लिए सरकार के आदेशों का पालन करते हुए हराने के लिए प्रयासरत है । ज्ञात रहे कि श्रीमती अणदी देवी कोलियाना की पूर्व सरपंच है एवं उनके स्व.पति श्री सदराम जाणी ग्राम पंचायत राणासर कल्ला के पूर्व सरपंच थे ।
इंजीनियर अशोक विश्नोई
बिश्नोई समाचार
एक टिप्पणी भेजें