कोरोना की जंग में बहु व ससुर कर्मवीर बनकर निभा रहे फर्ज

बिश्नोई समाचार जोधपुर - कोरोना वैश्विक महामारी धीरे धीरे मारवाड़ में अपने पांव फैला रही है । इस महामारी को हराने में भारत ही नही पूरे विश्व के कर्मवीर जुटे हुए हैं। राजस्थान के जोधपुर जिले में लगातार बढ़ते मामलों के बीच पुलिस,प्रशासन,सफाईकर्मी,मेडिकल स्टाफ जैसे कर्मवीर अपना फर्ज निभा रहे हैं। इस कड़ी में जिले के बावरला ग्राम निवासी श्रीमती कोमल सारण AIMS हॉस्पिटल में नर्सिंग कर्मचारी के रूप में कोरोना कर्मवीर के रूप में अपनी ड्यूटी ओपीडी सेवा में दे रही है। कोमल सारण ने बताया कि कोरोना को हराना ही हमारा लक्ष्य है। सरकार व प्रशासन के दिशानिर्देशानुसार समय समय पर साबुन से हाथ धोना,मुंह पर मास्क रखना,घर पर रहना इत्यादि । उन्होने कहा कि सामाजिक दूरी ही कोरोना का इलाज है । कोमल के ससुर हरिराम सारण BSF में ASI पद पर है । वो जम्मू कश्मीर की घाटियों में राष्ट्र सेवा के लिए आतंकवादियों से दो दो हाथ करने में जुटे हुए है । कोमल ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे ससुर को राष्ट्र सेवा का मौका मिला ।

Post a Comment

और नया पुराने