बिश्नोई समाचार सांचोर के बागली गाँव के होनहार युवा प्रकाश विश्नोई ने राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा जी को कोरोना वायरस पर शोध अथवा टीके के परीक्षण के लिए स्वयं का शरीर प्रयोग करने हेतु पत्र लिखा ।
प्रकाश का कहना है की आज विश्व भर में क़ोरोना का भयानक प्रकोप है ओर लाखों लोग इस बीमारी से जूझ रहा है इस लिए इनकी दवाई ओर वेक्सिन्न बनाने के लिए वेज्ञानिक ओर डाँकटरों को मानव शरीर की ज़रूरत रहती है इस लिये में भारत का नागरिक होने के नाते में कर्तव्य बनता की में मेरा शरीर राष्ट्र के लिये समर्पित क़रु जिस से क़ोरोना के लिए दवाई बनाई जा सके मेरे लिये यह गर्व की बात है की अगर दवाई का सफल प्रयोग होता है ओर देश प्रदेश के करोड़ों लोगों को बचा सकते है।
#StudentsFightCorona
#LadengeAurJeetenge
एक टिप्पणी भेजें