राजस्थान बिश्नोई समाचार गणपत जांगु बाङमेर धोरीमन्ना उपखंड मुख्यालय पर सर्व समाज की ओर से राजगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा करवाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया कि राजस्थान की 36 कोम चाहती है कि मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा हो जिससे यह पता चल सके कि थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई इमानदार कर्मठ समाज सत्य निष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे उस पर आखिर ऐसी क्या मजबूरी आ पड़ी कि ऐसे दबंग अधिकारी को आत्महत्या का अनुचित कदम उठाना पड़ा आमजन को इस बात पर संदेह है कि यह आत्महत्या न होकर सोचा समझा षड्यंत्र है जिसमें एक ईमानदार जांबाज़ अधिकारी की बलि चढ़ाई गई मामले में अगर निष्पक्ष जांच नहीं हो पाई तो विश्नोई समाज द्वारा संपूर्ण राजस्थान में लामबंद होकर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है इस दौरान मोहनलाल जांगू, बाबूलाल तेतरवाल, शंकर साहू, नरेश मांजू, मंगलाराम तेतरवाल, प्रकाश चंद विश्नोई, मनोज एबीवीपी सहित बड़ी संख्या में लोग मोजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें