बिश्नोई समाचार चूरू. जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई (Rajgarh SHO vishnudatta vishnoi) का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप (Stir) मच गया. पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्वनी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वे मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला बताया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है.
शुक्रवार देर रात तक हत्या के मामले की जांच कर रहे थे
राजगढ़ थाना परिसर में पसरा सन्नाटा
मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. शाम तक आईजी और एसपी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजेंगे. राजगढ़ थाना परिसर में माहौल गमगीन है और वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच की जाएगी. उसके बाद आगे की जांच की जाएगी. आत्महत्या के क्या कारण रहे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना से जिले के पुलिस अधिकारी भी सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें