बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमना - उपखण्ड के कोलियाना गांव विष्णु नगर सरहद में श्वानों ने मादा हिरण को रविवार देर रात लहूलुहान कर घायल कर दिया । अध्यापक सुनील गोदारा व जयकिशन ने मादा हिरण को श्वानों के चंगुल से बचाया । बिश्नोई टाइगर फोर्स जिला प्रचारमंत्री इंजीनियर अशोक विश्नोई ने वन विभाग धोरीमन्ना को सूचना देकर घायल मादा हिरण को अमृतादेवी वन्यजीव संस्थान कातरला पहुंचाया । विष्णु नगर निवासी हनुमान गोदारा पंचायत सहायक ने बताया कि रविवार देर रात हिरण के चिल्लाने की आवाज आई तो मेरे साथ सुनील व जयकिशन ने हिरण को आवारा कुतो से बचाकर प्राथमिक उपचार किया एवं विष्णु नगर के हरदानाणीयो की ढाणी स्कूल में वन विभाग के पहुचने तक ग्रामवासियों के सहयोग से रखा । इस अवसर पर हनुमान जाणी अध्यापक राजूराम काकड़ इंजीनियर अशोक विश्नोई दिनेश गोदारा रामस्वरूप सियाक रमेश जाणी अध्यापक सुनील गोदारा दयाराम जाणी जयकिशन गोदारा सत्यपाल बाबूलाल गोदारा हनुमान गोदारा पंचायत सहायक मौजूद रहे ।
इंजीनियर अशोक गोदारा
एक टिप्पणी भेजें