बिश्नोई समाचार जोधपुर न्यूज | मथानिया कोरोना महामारी के दौरान आज से 550 वर्ष पहले श्री जम्भेश्वर भगवान के बताये 29 नियमों मे- से - "जीव दया पालळी " नियम को साकार कर रहे हैं! निजी शिक्षक व जेएनवीयू एलएलबी का छात्र भजनलाल विश्नोई पुत्र श्री बिरबलराम जी लोल जो कि अपने गाँव जुड़ से स्वयं दूध को खरीद कर 11 km.दूर मथानिया कस्बे में जरूरतमंद- बुजुर्ग, विधवा महिलाओं व प्रवासी मजदूर परिवार जो लाॅकडाउन मे दिहाड़ी मजदूरी नहीं कर पा रहे जिनके बच्चों को पीने के लिए दूध समय पर मिले इसी उद्देश्य से राष्टहित में 23 मार्च लाॅकडाउन प्रारंभ से 31मई तक एक दर्जन निर्धन परिवारों को प्रतिदिन नि:शुल्क 10 लीटर दुध वितरण कर रहे है!
सोशल डिस्टेंस के लिए पाइप व बोतल जोड़कर जुगाड़ बनाया है इन्होंने बताया कि पुस्तकों से ज्ञान को सीखकर उपयोग भी करना चाहिए इसलिए मेरे द्वारा गत वर्षों मे निजी विद्यालय में शिक्षण कराने से जो वेतन मिला उनमे से कुछ पूॅजी बचत की थी उन पैसो से मै दूध खरीद कर प्रतिदिन गरीब लोगों के घर- घर सप्लाई कर रहा हूँ ! तथा लोगों को घरो में रहने की नसीहत भी देता हूँ
युवा कर्मवीर के देश सेवा के जज्बे की ग्रामीण लोग जमकर
तारीफ कर रहे हैं!
एक टिप्पणी भेजें