- गौवंश को 1500 किलो सब्जियां तथा स्वानों के लिए रोटियां डाली गई

पशु-पक्षियों के लिए पहुंचा रहे चारा
कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए 25 मार्च से लगातार उपचार व चारे की व्यवस्था की जा रही है। टीम प्रताप सिंह चोपड़ा डायमण्ड ज्वेलर्स द्वारा यह सेवा बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए हरा चारा, सुखा चारा, सब्जियों की व्यवस्था लगातार जारी रहेगी। टीम द्वारा बीकानेर, गंगाशहर के हर गली-हर मोहल्ले में पशुओं के लिए चारा डाल रहे है। इस पुनीत कार्य में सहयोगकर्ता सरला देवी चोपड़ा, सुनील बिश्नोई, शिवराज बिश्नोई, पवन कुमार आदि कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जोश से सहयोग किया जा रहा है।
सीएम रिलीफ में एक लाख एक हजार रुपए का चैक दिया
कोविड 19 की महामारी के चलते श्री देव जसनाथ बाड़ी एवं धर्मार्थ ट्रस्ट तुलसी सर्किल सादुल कालोनी बीकानेर की ओर से एक लाख एक हजार रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए है। इस राशि का चैक जिला कलेक्टर के माध्यम से संस्था के कोषाध्यक्ष रघुनाथ ज्याणी,जगन्नाथ धाम के मुख्य महंत बीरबल नाथ की ओर से भेंट किया गया।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल की शादी की सालगिरह पर राशन किट का वितरण
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के विवाह की 52वी वर्षगांठ पर मंगलवार को राशन सामग्री के 40 किटो का वितरण किया गया। शहर भाजपा जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा के नेतृत्व में यह राशन सामग्री जरुरतमंद लोगों में वितरित की गई। वहीं गायो को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया। इस मौके पर राजकुमार पारीक, शिवरतन सुथार, रघुनाथ सिह शेखावत, चन्द्र प्रकाश सुथार, पप्पु राम टाक, प्रेम रतन कुमावत वचनाराम राव, सवाई भाट, चतुर्भुज भाट,पप्पू भाट, राधा राव आदि मौजूद थे।
रेलकर्मियों को बांटे मास्क
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर मास्क बाटें गये। इस दौरान मंडल सहसचिव वेदप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मास्क रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल को ट्रेन के लोको पायलट एवं रेल कर्मचारियों के लिए मास्क सुपुर्द किए गए। प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी ने बताया कि बीकानेर व्यापार मंडल द्वारा एन 95 मास्क जीआरपीएफ रेलवे अधिकारियों व आरपी एफ रेलवे अधिकारियो को कोरोना कोविड-19 मे बचाव हेतु उपलब्ध कराए गए।
ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण
माहे रमजान के दौरान जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष अरमान अली ने बताया कि तैरैपन गोत्र तेली समाज सेवा समिति के सदर हैदर अली थेईम परिवार की ओर सेवा दी गई। इस दौरान मोहम्मद रफीक थेईम द्वारा लाकडाउन व रमजान के चलते जरूरतमंदों को लगातार खाद्य सामग्री वितरण की जा रही है। खाद्य सामग्री वितरण के तहत 200 किट बनाकर वितरीत किए गए। इस सेवा कार्य में हाजी शफी मोहम्मद हसन अली, लियाकत अली, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद सद्दाम, सोनू, परवेज आदि ने सहयोग दिया।
एक टिप्पणी भेजें