कोरोना ड्यूटी में तैनात बेटे का वीडियो कॉलिंग पर चेहरा देख आवाज सुन भावुक हुई 95वर्षीय मां



अपने बेटे कोरोना कर्मवीर के रूप में सेवा दे  रहे हेड कांस्टेबल की मां अपने बेटे से बात करते हुई भावुक


बेटा चौहटन में हेड कांस्टेबल रात दिन ड्यूटी में व्यस्त मां का सवाल कैसा है घर कब आएगा
बालोतरा। ग्राम पंचायत कुड़ी निवासी राजस्थान पुलिस चौहटन में हेड कांस्टेबल के पद पर  कार्यरत कोरोना कर्मवीर के रूप में सेवा दे रहे हेड कांस्टेबल किशनाराम विश्नोई की मां अपने बेटे से वीडियो कॉलिंग बात करने पर भावुक हो उठी हेड कांस्टेबल किशनाराम  विश्नोई की 95 वर्षीय मां रूकमा देवी ने बताया कि मेरा बेटा आज इस विश्वव्यापी महामारी के बीच में दिन रात सेवा कर रहा है। वह मेरे लिए गौरव की बात है रुकमा देवी ने बताया कि उनके 3 पुत्र राजकीय सेवा में कार्यरत है। रुकमा देवी ने बताया कि मेरा पुत्र से रोज वीडियो कॉलिंग से बात होती है 
 चौहटन पुलिस थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल किशनाराम  विश्नोई ने बताया कि मैं हेड कांस्टेबल के रूप में सेवा दे रहा हूं कोरोना काम के बाद फुर्सत मिलने पर परिवार से बात करते हैं बताया कि आपदा मैं सेवा देने को लेकर अच्छा अनुभव हो रहा है परंतु मेरी 95 वर्षीय मां रुकमा देवी से जब बात करता हूं तब वह मेरी चिंता करती रहती है और कभी कभी भावुक भी हो जाती है

किशनाराम विश्नोई हैड कांस्टेबल

Post a Comment

और नया पुराने