लगातार 44 दिन से बेजुबान जानवरों के लिए कर रहे हैं सेवा - सालमनाथ धोरा समिति


गंगाशहर उपनगर में स्थित प्रसिद्ध श्री श्री 1008 सालमनाथ धोरा समिति द्वारा भी बेजुबान जानवरो को भी चारा खिलाया जा रहा है समिति के अरिहंत बुच्चा ने बताया कि सूखा चारा हरा चारा  पानी के टैंकर और स्वानो के लिए रोटी और टॉस पंछियो के लिए चुगा पानी  दिया जा रहा है
अरिहन्त बुच्चा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से इन बेजुबान पशुओं की तरफ किसी का भी ध्यान आकर्षित नहीं हो पा रहा है इसलिए हमारी संस्था ने यह बीड़ा उठाया कि कोई बेजुबान जानवर भूखा ना रहे  
इस दौरान मोहित बुच्चा पंकज रामदेव मनीष शर्मा सुरेश  गणेश भगीरथ कुमावत  आदि सालमनाथ धोरा समिति के सदस्य मौजूद थे
सैलूट अरिहन्त भाई आप ओर आप की टीम को  ।

Post a Comment

और नया पुराने