कोरोना महामारी की जंग में जुटे ढाका परिवार के 30 कर्मवीर

बिश्नोई समाचार सांचौर निकट के विष्णु नगर बावरला में ढाका परिवार के योद्धा covid 19 संघर्ष में अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा में लगे हुए, एक ही परिवार के 30 लोग इस संकट की घड़ी में घर परिवार को भूलकर राज्य सरकार के आदेशों की पालना कराने में लगे हुए।
 इस कार्य में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर बराबर भागीदारी निभा रही है जिसमें मंगलाराम, भागीरथराम, रुड़ाराम प्रधानाध्यापक, बाबूलाल, जयकिसन, किशन लाल, जयराम, भगवानाराम, जगदीशचंद्र, श्याम ढाका, मोहनलाल, बाबूलाल, नरेश ढाका, सुरेंद्र, कैलाश, शिक्षा जगत से जुड़े हुए हैं जो प्रवासी तथा क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को लोकडाऊन का पालन करवाकर जालौर जिला को अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं, वहीं देवी चंद ढाका जिला परिवहन अधिकारी ब्यावर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
इनके अलावा डॉक्टर रमेश ढाका, कुमारी दिनेश, रामेश्वरी, संगीता चिकित्सा विभाग में सेवाएं दे रहे ।
जगदीश व भगाराम राज. पुलिस विभाग में तथा नरेन्द्र व रामेश्वरी लेखा विभाग में, इनके अलावा शारदा व शैतान ग्राम विकास अधिकारी के रूप में अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं, वही चंद्रा विश्नोई राजस्व विभाग में अपनी सेवा दे रही है।
 प्रवीण ढाका न्यायिक सेवा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा शिक्षक किशनलाल ढाका उपखंड अधिकारी कार्यालय सांचौर में कंट्रोल रूम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
 भगवानाराम ढाका मूक पक्षियों को 10 क्विंटल अनाज व पशुओं को हरा चारा डाल कर अपना योगदान इस संकट की घड़ी में भामाशाह के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

 संपूर्ण ढाका परिवार पूर्व विकास अधिकारी गेनाराम ढाका, पूर्व प्रधानाध्यापक गोविंद राम जी ढाका, पूर्व पुलिस उप निरीक्षक भेरारामजी को अपना आदर्श मानते हैं।

 सेल्यूट इन सब कोरोना वारियर्स👏✌🏻💂‍♀️

Post a Comment

और नया पुराने