मेरे मन की बात
मै सुन्दर लाल विश्नोई पुत्र श्री भवरलाल गोदारा(बिश्नोई) Indian army पटियाला एव
सुरेन्दर् कुमार पुत्र रामेशवर लाल गिला बिश्नोई
निवासी नांदडा(कोलायत)हाल आर्मी Indian army हिसार हरियाना में तैनात हुॅ, में जब से लाॅक डाऊन की स्थिति बनी है, उस दिन से लगातार 16 घंटे से भी ज्यादा ड्यूटी कर अपना फर्ज निभाकर आमजन की सेवा में तत्पर हुॅ, मुझे इस बात पर गर्व है कि हमको जनता की सेवा एवं सुरक्षा का जिम्मा सोपां है, मेरे द्वारा रात्री ड्यूटी के दौरान लम्बी दूरी तय कर पैदल एवं वाहनों से आने प्रवासी को वर्तमान में फैली वैश्विक महामारी (कोरोना वायरस) बिमारी से उपाय तथा आमजन को अपने घरों में रहने एवं सुरक्षित रहने की समझाईश की जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाकर हर सम्भव सहायता के लिए प्रयासरत हूं, ड्यूटी पाइंट सुनसान जगह एवं जगलों में स्थित है, जहाँ जंगली जानवरों से भी हर वक्त खतरा बना रहता है। हर रोज घर परिवार से मात्र चार पाँच बार फोन बात कर लेते हैं, तथा परिवार के सदस्यों मुझे भी सुरक्षित रहने की सलाह दी जाती है। आमजन की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए शुक्रगुजार हूँ।
एक टिप्पणी भेजें