सामाजिक सरोकार - लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति की और से COVID - 19 के खोफ को मात देते हुए बी.लाल ब्लड बैंक में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
कोरोना कर्मवीर के रूप में 15 रक्तविरो ने जरूरतमंदों के लिए किया स्वेच्छिक रक्तदान
बिश्नोई समाचार जालौर सांचौर आज संपूर्ण मानव जगत कोरोना नामक वैश्विक महामारी की चपेट में है। प्रकृति के कुदरती कहर ने सदा स्वच्छंद विचरण करने वाले विवेकशील प्राणी मानव को लोक डाउन नामक आचार संहिता में बांध रखा है। ऐसे विकट समय में ऐसे मरीज जो सिर्फ रक्त पर ही अपना जीवन यापन कर पाते है उनके लिए मानव की भूमिका अति महत्वपूर्ण हो जाती है। मानव का नैतिक दायित्व बनता है कि वे ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा कर ऐसे मरीजों की जान को बचाये। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति द्वारा कोरोना वायरस की इस महामारी के चलते सरकारी एडवाइजरी के अनुसार रक्तदान करने वाले सभी रक्तविरो के लिए पास उपलब्ध करवाकर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए शनिवार को बी.लाल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष संजय विश्नोई व जिलाध्यक्ष जगदीश गोदारा ने बताया कि शिविर का आयोजन सरकारी एडवाइजरी का पालन व सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किया गया जिसमें 15 रक्तविरो ने स्वेच्छिक रक्तदान कर कोरोना कर्मवीर का फर्ज अदा किया। समिति के इस COVID - 19 के अंतर्गत प्रथम चरण का रक्तदान शिविर का आयोजन समिति सदस्य रमेश जांगू भाटीप, श्याम चौधरी भादरुणा व मनोहर गीला धोरीमन्ना के नेतृत्व में किया गया। बी.लाल हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान कर हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए दान करने से किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है इस दौरान इस शिविर के माध्यम से हम लोगों के लिए काफी परेशानी से निजात मिलेगी इन दिनों लोक डाउन की वजह से रक्तदान शिविर नहीं लगा इसलिए ब्लड बैंक का स्टॉक काफी सीमित मात्रा में ही बचा लेकिन इस शिविर की वजह से ब्लड बैंक की आपूर्ति काफी हद तक पूरी हुई है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट डायरेक्टर रमेश जाणी ने बताया की जिले के सभी रक्त दाताओं में इस वैश्विक महामारी के बीच यह जोश और जुनून बना रहे साथ ही इन्होंने सभी रक्तविरो का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रदेश सचिव लाडूराम पंवार ने बताया कि COVID - 19 के अंतर्गत समिति के दूसरे चरण का रक्तदान शिविर आज रविवार को बी. लाल ब्लड बैंक में आयोजित किया जाएगा जिसमें 10 से अधिक रक्तदाता अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके है।
इन्होंने किया रक्तदान - नरेंद्र गोदारा करावड़ी, जगदीश गोदारा बागली, हनुमान गोदारा, भगवानाराम कुपासिया, रमेश जाँगु, श्याम चौधरी, दिनेश ढाका खारा, सुरेश खिलेरी खारा, अनिल खिलेरी भाटीप, नरेश खिलेरी भूतेल, अशोक सियाक गुंदाऊ, अशोक साहू सहित कही रक्तविरो ने रक्तदान किया।
एक टिप्पणी भेजें