हरियाणा बिश्नोई समाचार सुनिल मांझु बिश्नोई हिसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लगे लोकडाउन में बिश्नोई सभा हिसार के सदस्यों द्वारा बिश्नोई महासभा के संरक्षक चो. कुलदीप बिश्नोई से मिले निर्देश के अनुसार सेक्टर 33, पटेल नगर, आईटीआई चौक ओर आसपास की झुग्गी-झोपड़ियों में जरूरतमंद 1800 लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है । बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान जगदीश कड़वासरा ओर अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील मांजु ने बताया कि बिश्नोई सभा हिसार की कार्यकारिणी ओर पूरे समाज के सहयोग से जब से लोकडाउन हुआ है, तभी से इस कार्य मे अपना योगदान दे रहे है । महासभा संरक्षक चो. कुलदीप बिश्नोई ने हिसार सभा को निर्देश दिया था कि हिसार के अंदर कोई भी व्यक्ति भोजन के अभाव में न रहे और उन्ही के निर्देश का पालन करते हुए बिश्नोई सभा निरंतर भोजन व्यवस्था चला रही है । भोजन व्यवस्था के लिए हिसार के मेयर गौतम सरदाना ने बिश्नोई सभा हिसार को सम्मानित भी किया है । सुनील मांजु ने कहा कि नर सेवा आज इस विपदा के समय मे उस नारायण की ही सेवा हैं। इस संकट के दौर में हर किसी को आगे आना चाहिए ओर सहयोग करना चहिए। बिश्नोई सभा के इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान सुभाष देहडू, उपप्रधान कृष्ण खिचड़, रामकुमार ज्याणी, सचिव कुलदीप देहडू, कोषाध्यक्ष अनिल पुनिया, सुनील पुनिया, विष्णु बिश्नोई, बंसीलाल बेनीवाल, सुभाष गोदारा, ओमप्रकाश, अशोक बिश्नोई, रामनिवास सिहाग, सतीश कुमार, पंछी, अनिरुद्ध गोदारा, चन्द्र सिंह बिश्नोई ओर समाज की सभी संस्थाओं के सदस्य अपना योगदान दे रहे है ।
एक टिप्पणी भेजें