चितलवाना सेवा संस्थान द्वारा चितलवाना में पक्षों के लिऐ परिडे लगायेंगे मानव का एक ही धर्म है सेवा

बिश्नोई समाचार जालोर सांचोर गर्मियों को देखते हुए लोक डाउन को मध्य नजर रखते हुए पक्षियों के लिए मानव द्वारा अपना योगदान दिया जा रहा है।चितलवाना सेवा संस्था चितलवाना द्वारा गर्मियों में पक्षियों के लिए एक हजार परिडे लगवाने की शुरूआत हो चुकी है जगदीश गोदारा ने बताया एसडीएम मांसिगाराम  जागीड कें हाथो से नेक कार्य शुरु हुई। इस अवसर पर जगदीश जी बिश्नोई B D O पंचायत समिति चितलवाना परिसर में पुलिस थाना चितलवाना परिसर में थाना अधिकारी उर्जा राम जी विश्नोई वह तहसील परिसर में सीमा तिवाड़ी वह हॉस्पिटल चितलवाना बाजार परिसर वह पूरे चितलवाना में लगाया गया इस अवसर पर चितलवाना सेवा संस्था चितलवाना के अध्यक्ष जगदीश गोदारा लक्ष्मण पूनिया ओम प्रकाश गोदारा हापुराम सियाक कमलेश सारण सोहनलाल सारण संस्था के सभी सदस्य ने मिल कर सयोग किया चितलवाना सेवा संस्थान हर कार्य में आगे रहती है चाहे मास्क वितरण हो या अन्य काम ।

Post a Comment

और नया पुराने