समाज के व्यक्ति कि कहानी,तेल पंप की सर्विस समय पर दे रहे हैं महेश विश्नोई

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर महेश विश्नोई गोदारा जो कि फलोदी तहसील के सांवरीज गांव के निवासी है वर्तमान समय में ये रूस की तेल  कंपनी एस्सार ऑयल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है इनके द्वारा लॉकडाउन के समय में कंपनी के जालोर बाड़मेर के सभी पेट्रोल पंपो पर सभी ग्रामीणों को निशुल्क मास्क व जरूरत के सामान का वितरण करवाया गया व सभी ट्रक ड्राइवर के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था करवाई गई.


</ins>

किसानों के लिए ये समय खेती का होता है और इस समय उनको अपने टेक्टर व अन्य कृषि साधनों के लिए पेट्रोल डीजल की अति आवश्यकता होती है उसकी पूर्ण सप्लाई सभी पेट्रोल पंपो पर की गई ताकि किसानों को किसी प्रकार कि कोई परेशानी नही हो

बिश्नोई समाचार

Post a Comment

और नया पुराने