मन की बात
मैं रामस्वरूप विश्नोई s/o उदाराम जी धायल पद बीएलओ वैलनेस सेंटर चंदेलाव
पदस्थापन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिनावास
2श्याम लाल सन ऑफ श्री उदय राम धायल पद कांस्टेबल पद स्थापन झालामंड पुलिस नाका जोधपुर बजरंग लाल सन ऑफ श्री उदय राम धायल पद व्याख्याता पद स्थापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलारी वैलनेस सेंटर सिलारी तीनों सगे भाई कोरोनोवारियर्स सेवा दे रहे है हम
आमजन से यह अपील कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें घरों में रहें, स्वस्थ रहें , अपने परिवार के साथ समय बिताने का वक्त है ,बड़े बुजुर्गों का ख्याल रखें अपने गांव ढाणी में किसी बाहरी व्यक्ति के आने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें, और इस महामारी से बचाने में हमारा सहयोग करें अपने घर को सुरक्षित रखें, इस विकट परिस्थिति में हम भी आपकी सेवा में तत्पर है हमें गर्व है कि हम इस मुसीबत के समय में इस महामारी से आमजन को बचाने की पूरी कोशिश में लगातार ड्यूटी कर रहे हैं आप घर में रहें सुरक्षित रहें
जान है तो जहान है
एक टिप्पणी भेजें