देश में कोरोना की मार , मरुस्थल में वन्यजीवों की पुकार

राजस्थान विश्नोई समाचार बाङमेर :  पचपदरा रोड स्थित  सिमरखिया क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते कड़ी धूप में युवाओं द्वारा वन्यजीवों के लिए बनाई गई पानी की होदी को साफ कर स्थानीय पाइपलाइन द्वारा जल की व्यवस्था की गई व आसपास पक्षियों के लिए भी परिंडों द्वारा जल की व्यवस्था की गई !  अखिल भारतीय जीव रक्षा के कार्यकर्ता सुभाष ढाका ने कहा कि आज हमारे देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है लेकिन मरुस्थलीय क्षेत्र में वन्यजीव पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं व दिनों-दिन भूख व प्यास से गायों की मृत्यु होती जा रही है ! इनके लिए वन्यजीव प्रेमी काफी प्रयास कर रहे हैं ! इस दौरान अखिल भारतीय जीव रक्षा कार्यकर्ता सुभाष ढाका ,  ग्राम उपाध्यक्ष फरसाराम धतरवाल ,   शीशपाल बेनीवाल , मनवीर बेनीवाल , राजू तिवारी सहित वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहे !

Post a Comment

और नया पुराने