बीकानेर से विश्नोई परिवार दे रहा है कोरोनावायरस के बिच में अपनी सेवाएं

बिश्नोई समाचार राजस्थान के बीकानेर जिला में नौखा तहसील से एक बिशनोई परिवार से 3 डाक्टर दे रहे कोरोना काल में दिन रात डयूटी नोखा से सेवानिवृत्त रेवनयु स्पेक्टर मनफूलाराम बिशनोई के बड़े पुत्र डाँ रामचंद्र बिशनोई (ENT n head neck cancer surgeon) बीकानेर के PBM हास्पिटल में, इनके छोटे पुत्र डाँ रामरतन बिशनोई (forensic Dept.) बीकानेर के PBM हास्पिटल में, इनकी पुत्रवधु डाँ इंदुबाला बिशनोई (gynaecologist) जो MDM Jodhpur हास्पिटल में कोरोना काल में अपनी सेवा दे रहे है। बिशनोई परिवार सलाम करते है ऐसे परिवार को।

Post a Comment

और नया पुराने