परिंडे लगा कर दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण का संदेश छोटू बिश्नोई

आस पास लोगों से कर रहे हैं सोशल मीडिया से प्रेरित
राजस्थान बिश्नोई समाचार पीलवा जोधपुर लॉकडाउन के दौरान जब पूरी दुनिया घरों में हैं लोग सोच रहे हैं की क्या करें ऐसे में वन्यजीव प्रेमी छोटू राम बिश्नोई हर वर्ष गर्मियों में बाबा रामदेव नाडा भोमिया जी का मंदिर वह सार्वजनिक होदा का  पर परिंडे लगाकर उन में पानी डालते हैं मगर इस बार लॉक डाउन के दौरान दैनिक भास्कर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री का सवाल भी वन्यजीवों को बारे में किया ।
पुरानी मटकी और खाली डब्बे से ही परिंडे बनाएं

लॉकडाउन के दौरान जब परिंडे खरीदने बाजार जाना मुश्किल है अब बाजार भी कहां खुले हैं ऐसे में लोग अपने घरों में पड़े पुराने मटके या रिफाइंड तेल इत्यादि के खाली डिब्बों को काटकर लगा ऐ
वन्यजीव प्रेमी छोटू राम विश्नोई को छोटी उम्र से पर्यावरण सरक्षण वन्यजीवों का शौक है 

Post a Comment

और नया पुराने