परिवार-गांव से सैकड़ों किमी दूर,एक ही लक्ष्य- कोरोना से जीतना है

विश्नोई समाचार जालौर सांचोर के पुर ग्राम के एक ही परिवार के तीन लोग करोना वॉरियर्स के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे है पुर ग्राम के  मंगलाराम डारा पालड़ी ग्राम में डोर टू डोर सर्वे कर लोगों को करोना की जानकारी दे रहे है वही एक पुत्र एम्स हॉस्पिटल भुवनेश्वर में तो दूसरा उदयपुर के गोगुन्दा में  करोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं
राजीव नगर पुर के भवर बिशनोई तथा कमलेश बिशनोई दोनों सगे भाई हैं। दोनों ही भाई घर से सैकड़ों मील दूर कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एक एम्स हॉस्पिटल भुवनेश्वर में नर्सिंग ऑफिसर तो दूसरा गोगुन्दा में शिक्षक है। भवर एम्स हॉस्पिटल भुवनेश्वर में दिन-रात कोरोना पीडितों के लिए ड्यूटी पर है। कमलेश गोगुन्दा में चेक पोस्ट  अपनी ड्यूटी दे रहा है, दोनों भाइयों का कहना है परिजनों की याद आती है, लेकिन कोरोना काे हराने का जज्बे के साथ वे दिन-रात काम में जुटे हैं।
पिता मंगलाराम डारा ने बताया कि काेरोना मरीजों के उपचार के दौरान इनके संक्रमित होने का डर हमेशा सताता रहता है, लेकिन दोनों बेटों पर गर्व है कि वे देश सेवा कर रहे है।

Post a Comment

और नया पुराने