लाकडाउन के चलते हुआ ओनलाईन एप के माध्यम से कवि सम्मेलन बिश्नोई

विश्नोई समाचार उत्तर प्रदेश काव्य रंगोली हिंदी साहित्यिक पत्रिका व श्याम सौभाग्य फाउंडेशन लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश द्वारा आनलाइन कवि सम्मेलन करवाया गया।  कार्यक्रम  आशुकवि नीरज अवस्थी जी ( लखीमपुर ) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कवि सम्मेलन में कवि संदीप कुमार बिश्नोई पुत्र स्व. श्री सतपाल जी सिंवर दुतारांवाली अबोहर पंजाब , कवि कैलाश सोनी कामा भरतपुर , कवि संतोष कुमार वर्मा कलकत्ता , कवयित्री इन्दु झुनझुनवाला बंगलौर , कवयित्री विजय लक्ष्मी , कवि दीपक शर्मा , कवि सत्यवान सौरभ , कवि अदना कलमकार नीरज द्विवेदी , कवयित्री निशा अतुल्य देहरादून , कवि राजीव पाण्डेय , कवि गोपाल जी , कवयित्री रजनी रंजन आदि कलमकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कवि संदीप कुमार बिश्नोई के द्वारा सरस्वती वंदना दुर्मिल सवैया छंद द्वारा किया गया । कार्यक्रम दोपहर १:३० से लेकर शाम चार बजे तक चला। सभी कलमकारों को आनलाइन सर्टीफिकेट प्रदान किए गए।

Post a Comment

और नया पुराने