बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना टैगलाइन नेटवर्क धोरीमन्ना उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जांभोजी का मंदिर में कोरोना19 वायरस कोर कमेटी के अध्यक्ष प्रधानाचार्य आसुराम के नेतृत्व में समस्त अध्यापकों, ग्राम सेवक, एएनएम द्वारा गांव के लोगों को घर-घर जाकर के जागरूक किया जा रहा है तथा कोरोना वायरस के लक्षण और उनके बचाव में जारी एडवाइजरी का पालन करने में पूर्ण ताकत झोंक दी है।
इधर अपने पिता गंगाराम सारण के आदर्शों का अनुसरण करते हुए उन्हीं की प्रेरणा से अध्यापक सुखराम बिश्नोई एवं उनके साथियो प्रकाश व्याख्याता, सुखराम गोदारा, प्रकाश सारण, प्रकाश व आसुराम कड़वासरा, लादूराम कावा, हनुमान नाई, भागीरथ गोदारा, वीरमाराम मेघवाल, गौतम, बाबूलाल, हेमंत, हरभजन, विरमाराम ने मिलकर हर जरूरतमंद को स्वयं ही भामाशाह और स्वयं ही स्वयंसेवक बनकर खाद्य सामग्री वितरण करने का बीड़ा उठा लिया है। उन्होंने आज तक करीबन ढाई सौ परिवारों तक निशुल्क सूखी खाद्य सामग्री वितरण कर एक नई मुहिम छेड़ रखी है जिसमें गांव के लोगों द्वारा जोरदार तरीके से समर्थन एवं सहयोग किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें