बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना स्थानीय गुरुकुल विद्यामंदिर के दसवीं कक्षा के छात्र गडरा निवासी रामकृष्ण ढाका कोरोना वारियर्स के लिए बना रहा हैं मास्क
धोरीमन्ना कस्बे में कोरोनो सक्रमण को रोकने के लिए छात्र ने पहल करते हुए कोरोना वारियर्स के लिए मास्क बनाये। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र रामकृष्ण ढाका ने अपने चाचा श्रीराम ढाका से प्रेरणा लेते हुए अपनी दादी के सहयोग से इस महामारी के बचाव में अपना योगदान देते हुए लॉक डाउन के दौरान घर पर रहकर पढ़ाई के साथ में समाज सेवा के जुनून मे समय निकाल कर कपड़े के मास्क तैयार किये जिसे कोरोना बचाव की टीम में जुटे कोरोनो वारियर्स के बीच जाकर वितरित किये धोरीमन्ना उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, तहसीलदार भागीरथराम बिश्नोई, थानाधिकारी हरचंद देवासी सहित लॉक डाउन के दौरान सेवा दे रहे सभी कार्मिको को मास्क भेंट किया छात्र का जज्बा देखते हुए टीम ने इनका धन्यवाद देते हुए हौसला अफजाई किया।
एक टिप्पणी भेजें