बिश्नोई समाचार हरीश बिश्नोई चितलवाना जालोर चितलवाना /जैसे दिन ब दिन गर्मी बढ़ती है जैसे ही हर जीव को पानी की जरूरत ज्यादा पड़ती है इस हालत में पशु पक्षियों के लिए पानी वह दाने के काफी मजबूर होना पड़ता है,अगर इंसान थोड़ी सी भी अगर सख्ती दिखाए तो इन पशु पक्षियों को इस असहनीय गर्मी से राहत मिल सकती है।
○इस बार लोकडाउन के चलते कई संस्थाएं व भामाशाह पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था कर रहे हैं,इस सिलसिले में युवा उद्यमी हजारीराम ऐचरा ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का कार्य शुरू किया है, हजारीराम ऐचरा ने बताया की हम लोगों ने काफी जगहों पर पक्षियों के लिए परिडे लगये हैं और लोगों को रोज उसमे पानी डालने की शपथ दिलाई है,उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप भी घर पर परिंडे बनाकर पक्षियों को दाने पानी की व्यवस्था करें इस मौके पर आस पास के क्षेत्र के काफी लोगो ने परिडे बंधवाने में सहयोग किया ।
एक टिप्पणी भेजें