एसएसबी कमांडो ने कुत्ते से बचाई हिरण के बच्चे की जान


बिश्नोई समाचार जोधपुर फलौदी - उपखण्ड के ब्रजासर गांव में बुधवार को सुबह 9 बजे एसएसबी कमांडो मांगीलाल सुपुत्र श्री स्व. सोनाराम भादू ने एक हिरण के बच्चे की कुत्तों से जान बचाई । हिरण का बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया था । कुतो के हमले से हिरण के बच्चे का पिछला पैर टूट चुका था । हुआ यह कि सुबह कुत्तों के भोंकने की आवाज सुन खेत में काम कर रहे कमांडो ने जब देखा तो पता चला कि एक हिरण के बच्चे को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया है तथा उसे बुरी तरह से जख्मी कर रहे हैं । लाठी-डंडा लेकर पहुंचे कमांडो ने कुत्तों को भगा कर हिरण के बच्चे को अपनी सुरक्षा में लिया तथा अपने घर ले आए । घर पर कमांडो की माता बहने व भाई शायमलाल आदि ने हिरण के बच्चे के घाव साफ किए तथा उसे चम्मच से दूध पिलाया । दूध पीने के बाद हिरण का बच्चा थोड़ा शांत हुआ । कमला भादू ने बताया कि हिरण का बच्चा अब स्वस्थ व सुरक्षित है । इसको हम परिवार के सदस्य की भांति पालन पोछण कर बड़ा करेगे । उन्होंने कहा कि हिरण के बच्चे को रिजगा बाजरी, दूध,पानी व अनाज खिलाते है ।

Post a Comment

और नया पुराने