मन कि बात
बिश्नोई समाचार बाड़मेर जिले के ग्राम पंचायत सेड़वा तहसील सेड़वा ,जिला, बाड़मेर, राजस्थान निवासी श्री राजकमल / श्री साजनराम खिलेरी आज कोरोना वायरस की वैश्विकष महामारी के समय एक योद्धा की भांति कोविड- 19 के बचाव व संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार आदेशो की पालना में घर से 400 किमी दूर उदयपुर में तैनात हैं इस समय यह परिवार अपनी सेवा व समर्पण भाव के हर वक्त तैयार रह्ते हैं । वर्तमान में राजकमल थाना सवीना जिला उदयपुर में कार्यरत है राजकमल इस कड़कती धूप और इस महामारी में डयूटी कर रहे है और लोगो को इस महामारी से बचने के बारे में लोगो को संदेश देता है! कोविड-19 में अपनी सेवाएं दे रहे है और इस लोक डाउन के अंदर अपने गांव में बहुत जरूरत मंदो की जरूरतें भी पूरी करके मानवता के कर्तव्य का निर्वहन निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं इसके साथ आप सभी लोगो से ये भी अपील करते है कि आप लोग अपने घरों में रहे लॉक डाउन का पालन करे और प्रशासन का सहयोग करे !
कोरोना हारेगा
भारत जीतेगा
एक टिप्पणी भेजें