पूर्व सरपंच मगलाराम बिश्नोई ने भेंट की गई सीनेटाईजर मशीन अस्पताल को

बिश्नोई समाचार धोरीमना बाड़मेर कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव ही उपचार है - कुसुमलता चौहान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरीमना मैं आज श्री मंगला राम ढाका सन ऑफ स्वर्गीय श्री अणदा राम जी ढाका पूर्व सरपंच द्वारा भेंट की गई सीनेटाईजर मशीन का फीता काटकर शुभारंभ श्रीमती कुसुम लता चौहान उपखंड अधिकारी धोरीमना, श्रीमान भागीरथ राम विश्नोई तहसीलदार धोरीमना, श्रीमान नरेंद्र साहू विकास अधिकारी पंचायत समिति धोरीमन्ना, श्रीमान और हरचंद राम देवासी CI धोरीमना, डॉक्टर तेजपाल भाकर बीसीएमएचओ धोरीमना, डॉ चंद्रशेखर गजराज, डॉ बीरबल खिलेरी, डॉक्टर देवेंद्र तेतरवाल, मनोहर विश्नोई  सरपंच ग्राम पंचायत धोरीमना, श्रीमती रेखा देवी सरपंच ग्राम पंचायत नेड़ी नाडी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुलदीप द्वारा किया गया

Post a Comment

और नया पुराने