विधायक बिश्नोई ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासियों के घर वापसी पर की चर्चा

नोखा विधायक बिश्नोई ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासियों के घर वापसी पर की चर्चा 
कई अहम मुद्दों पर की चर्चा  

बिश्नोई समाचार हरिश भांंभू बीकानेर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा विधायक दल की बैठक में भाग लिया और कोरोना संकट के इस कठिन दौर में किये गए कार्यो की जानकारी व कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए । बैठक में प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पुनिया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री वी सतीश, संगठन महामंत्री राजस्थान श्री चंद्रशेखर, नेताप्रतिपक्ष श्री गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष श्री  राजेंद्र राठौड़ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । 
विधायक बिश्नोई ने कहा कि नोखा  के हजारों प्रवासी बंधु जो बीच रास्ते मे अलग अलग प्रदेशों में अलग अलग जगह पर पिछले 25 दिनों से क्वारंटाइन शिविरों में रुके है और हजारों प्रवासी जो अपने कार्यस्थल पर अलग अलग प्रदेशो व अलग अलग शहरों में अटके है । उन्हें जल्द से जल्द घर तक पहुंचाने को व्यवस्था हो इसके लिए राज्य व केंद्र की सरकारों से बात की जाए । 

कोरोना के साथ साथ टिड्डी का भी भंयकर हमला होने की संभावना है इसलिए कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है को जल्द से जल्द पदस्थापना किया जाए । इस हेतु राज्य सरकार से बात की जाए ।

खाद्य सुरक्षा से जुड़ने से वंचित राशनकार्ड धारक जो जरूरतमन्द है उन्हें भी राशन दिया जाए । 
कोरोना महामारी के इस दौर में कार्य कर रहे पत्रकार, हॉकर, राशन डीलर, आवश्यक सेवा में लगी गाड़ियों के ड्राइवर, क्लीनर सहित सभी लोग जो आवश्यक सेवा में लगे है का भी बीमा कवर होना चाहिए । 

   विधायक बिश्नोई के सुझाव पर प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पुनिया ने इस हेतु जल्द ही राज्य सरकार से वार्ता करने की बात कही । 

विधायक बिश्नोई ने विधायक कोष, भामाशाहो, सामाजिक संस्थाओं, कम्युनिटी किचन, भोजन पैकेट वितरण करने वाली संस्थाओं, ड्राई राशन किट वितरण करने वाली संस्थाओं, मास्क वितरण, पीएम केयर्स, आरोग्य सेतु एप्प डाऊनलोड सम्बन्धी चल रही गतिविधियों से प्रदेश नेतृत्व को अवगत करवाया।

Post a Comment

और नया पुराने