बाड़मेर बिश्नोई समाचार पत्रकार दिनेश ढाका धोरीमन्ना उपखण्ड के ग्राम जम्भ शक्ति धाम में अमावस्या के दिन हवन यज्ञ की शुरूआत करकें कोरोना वायरस जल्द से जल्द देश में मुक्तत हो भगवाान से ऐसी कामना की।
और सोशल डिस्टेंस के नियमों को ध्यान में रखा गया। उसके बाद गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिये 11 स्थान पर परिण्डे लगाए गये। भजनलाल गोदारा विश्नोई टाइगर फोर्स ने कहा कि भीषण गर्मी के साथ तेज आंधिया भी चल रही है, जिसके कारण पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए। और आने वाले समय में लोगों को कोरोनावायरस से बचें कैसे इसका भी हम प्रचार प्रसार कर रहे हैं और आने वाले समय में और भी परिंडे लगाएंगे बेजुबान प्राणियों के लिए और भी मकसद हमारी चालू है ।
एक टिप्पणी भेजें