कोरोनावायरस के बीच अंग्रेजी की समस्त क्लासेज फ्री उपलब्ध करवा रहे हैं नरेन्द्र विश्नोई

विश्नोई समाचार कोरोना महामारी के इस दौर में जब सम्पूर्ण भारत मे लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल, कॉलेज एवं समस्त शिक्षण संस्थान बन्द है, ऐसे समय में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसके लिए सरकारी शिक्षक नरेन्द्र बिश्नोई यूट्यूब पर अंग्रेजी ग्रामर की कक्षाएं निःशुल्क आयोजित कर रहे हैं । बिश्नोई अपने चैनल "Saviour's Education" (सेवियर'स एजुकेशन) पर अंग्रेजी ग्रामर के प्रत्येक टॉपिक को सरल एवं सहज भाषा में समझाने का प्रयास कर रहें हैं। इनका एकमात्र उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान विद्यार्थी अंग्रेजी के शिक्षक के अभाव एवं अंग्रेजी पढ़ाने के नीरस तरीके के कारण अंग्रेजी से वंचित न रहे । आज के समय में प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा एवं व्यवहारिक जीवन में अंग्रेजी का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य को लेकर बिश्नोई रोजाना इंग्लिश ग्रामर पढ़ा रहे है।दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे विद्यार्थी जो पढ़ने के लिए शहरों में नहीं आ सकते और जहां इंग्लिश के विशेषज्ञ शिक्षक उपलब्ध नहीं है ऐसे में उन विद्यार्थियों के लिए ये यूट्यूब पर उपलब्ध निःशुल्क कक्षाएं बेहद फायदेमंद साबित हो रही हैं।
नरेन्द्र बिश्नोई हाल में बाड़मेर जिले में अंग्रेजी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, ये रामनिवास बुद्धनगर (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम) जो अपना योगदान पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा में दे रहें हैं, के छोटे भाई हैं।

Post a Comment

और नया पुराने