हरियाणा बिश्नोई समाचार हिसार बिश्नोई सभा हिसार द्वारा करोना वायरस महामारी के चलते हुए लाकडाउन के कारण जरूरतमंदो के लिए भोजन वितरण का कार्य बिश्नोई मन्दिर में निरन्तर जारी है। आज 19 अप्रैल का भंडारा श्री निहाल सिंह जी गोदारा, अध्यक्ष अखिल भारतीय गुरु जमबेश्वर कर्मचारी कल्याण समिति के नेतृत्व में बनाया गया। इस अवसर पर बिश्नोई सभा,हिसार के प्रधान जगदीशचंद्र कड़वासरा,उपप्रधान कृष्ण खीचड़, कोषाध्यक्ष अनिल पूनिया,कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश जी कड़वासरा, पूर्व प्रधान सुभाष देहड़ू, सुभाष गोदारा बैंक मैनेजर,ओमप्रकाश इशरवाल,सुनील पूनिया, रामनिवास सिहाग,मुकेश पूनिया, कपिल बिश्नोई, बंसीलाल बेनीवाल,महावीर नगरासरी,विष्णु स हारण,पंछी लाल,अशोक बिश्नोई एडवोकेट,राजेश शर्मा,सतीश बेरी वाल इत्यादि मौजूद रहे।
लोक डाउन में जरूरतमंदो के लिए भोजन वितरण का कार्य जम्भेश्वर मन्दिर हिसार में निरन्तर चल रहा है
Admin
0
एक टिप्पणी भेजें