मनोहर लाल बांगड़वा गांव खारा तहसील सांचौर जिला जालौर

मैं मनोहर लाल बांगड़वा गांव खारा तहसील सांचौर जिला जालौर का रहने वाला हूं और कोरोना में लगातार कड़ी धूप के अंदर 12 घंटे ड्यूटी करते हैं आज 40 दिन होने आए हैं लगातार दिन में कड़ी धूप के बीच ड्यूटी करते हैं और परिवार वालों से मिले हुए को काफी टाइम हो गया है परिवार वाले कहते हैं बेटा ध्यान रखना और  मास्क लगा कर रखना दिन में आठ दस बार साबुन से हाथ धो लेना    और समय-समय पर खाना खाते रहना बाकी हमको यह पता नहीं है कि हमें कब छुट्टी मिलेगी अभी तक कोई फिक्स नहीं है बच्चे   घर से जब बात होती है  तब मम्मी पापा पूछते हैं बेटा घर कब आएगा छुट्टी लेकर और मेरा बेटा भी यही बात करता है कि पापा जल्दी छुट्टी लेकर घर आओ लेकिन कब हमें छुट्टी मिलेगी यह कोई पता नहीं है परिवार वाले कहते हैं की ड्यूटी के दौरान सावधान रहना लोगों से दूरी बनाए रखना वाहन चेक करते समय मास्क लगाकर  ध्यान से चेक करना और खुद का ख्याल रखना और हमेशा वीडियो कॉल से बात करते रहना ताकि हम भी खुश रहें

Post a Comment

और नया पुराने