अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन द्वारा लगाए गये गर्मियों में पक्षियों को दाना पानी पिलाने वाले परिंडे

हरियाणा बिश्नोई समाचार हिसार अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील मांजु के द्वारा 9 साल पहले गर्मियों में पक्षियों को दाना पानी पिलाने वाले परिंडे टांगने का राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत आज उनके गांव सारंगपुर से की गई थी , उसी के अंतर्गत पूरे भारत मे इस महाअभियान अभियान की शुरुआत करते हुए एक दिन में एक लाख से अधिक परिंडे लगाएं जा रहे है । इस दौरान सुनील मांजु ने बताया कि करोना वायरस की महामारी के समय में लॉकडाउन समय का सदुपयोग बेजुबान जीवो ओर पक्षियों के लिए पानी व्यवस्था करके इस राष्ट्रव्यापी महाअभियान के तहत जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इस अभियान को सफल बनाया जा रहा है ।


इस कार्य के लिए पूरे देश मे सभी पदाधिकारियों की प्रदेश अनुसार नियुक्ति की गई है जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण धारणीय, राष्ट्रीय संरक्षक भजन सम्राट आचार्य सच्चिदानंद जी और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित कृपाशंकर बेनीवाल ( भारतीय कुश्ती प्रशिक्षक) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील मांजु, राजीव गोदारा की देख रेख में चल रहा है, वहीं हरियाणा में कार्यक्रम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण पुनिया, संजय लाम्बा, राजस्थान में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भजन लाल मांजु, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कड़वासरा, तेलंगाना में अध्यक्ष राजुराम जाणी, मध्यप्रदेश में अध्यक्ष सुहागमल बिश्नोई, उत्तरप्रदेश में अध्यक्ष राजन बिश्नोई ओर सचिव गौरव बिश्नोई, दिल्ली में प्रशांत डारा, विनोद खिचड़, कर्नाटक में महासचिव सुनील गोदारा, गोवा में कमलेश बिश्नोई, चंडीगढ़ में अंकुर बिश्नोई, महाराष्ट्र में सतेंदर साहू, पंजाब में अध्यक्ष गौरव धतरवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता में सोशल डिस्टनसिंग का भी ध्यान रखते हुए चलाया जा रहा है । इस अवसर पर आज आस पास के खेतों में काम करने वाले लोगो को भी दाना पानी पिलाने वाले परिंडे बांटे गए । इस अवसर पर उनके साथ अनिल मांजु, अमित ईशरवाल, सुमित ईशरवाल, प्रदीप सिंह और लोगो ने सहयोग किया ।

Post a Comment

और नया पुराने