राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर : ग्राम पंचायत हेमनगर पूनिया की प्याऊ मे हेमनगर की सरहद में लॉकडाउन के चलते प्यासे वन्यजीवों व पक्षियों की दयनीय स्थिति को देखते हुए वन्यजीव प्रेमियों द्वारा पानी की व्यवस्था की गई। इस दौरान युवा नेता कैलाश बेनीवाल द्वारा पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई व उन्होंने टीम के सहयोग से पानी की खेलियां तथा परिंडों पर जल की व्यवस्था की ! इस दौरान युवा नेता कैलाश बेनीवाल ने कहा कि हमें इन अमुक प्राणियों के मन की भावना को समझ कर मानवता के नाते इनके लिए दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए तथा हमारी टीम इनके संरक्षण के लिए सतत प्रयास कर रही हैं ! इस दौरान उनकी बीटीएफ टीम के सदस्य बालसा बेनीवाल , दिनेश डीके , मदनलाल बेनीवाल सहित कई वन्य जीव प्रेमी मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें