नागोर से बिश्नोई परिवार कोरोना वारियर्स सेवा दे रहे हैं तन मन से, बिश्नोई समाज सेल्यूट करता है

राजस्थान नागौर बिश्नोई समाचार डेगाना बिश्नोई समाज के कोरोना वारियर्स नागौर जिले के समीपवर्ती ग्राम पंचायत हिरणी ढाणी निवासी समाजसेवी एवं प्रगतिशील किसान श्री बस्तीराम विश्नोई के तीनों पुत्र आज कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के समय एक योद्धा की भांति विभिन्न विभागों विभागों में कोविड- 19 के बचाव  व संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार आदेशो की पालना में तैनात हैं इस समय यह परिवार अपनी सेवा व समर्पण भाव  के कारण नागौर व पाली सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों ने इनकी प्रशंसा की है परिवार के सदस्य जो कोविड-19 में  अपनी सेवाएं दे रहे हैं  पुनमचन्द कमाण्डो जिला हैडक्वार्टर राजस्थान पुलिस पाली, अशोक कुमार कॉन्स्टेबल पुलिस थाना रायपुर पाली,
लादुराम आर्मी वर्तमान रुङकी सिटी तीनो ही पुत्र आज इस वेश्विक महामारी कोरोना से लङ रहै हैघर पर माता पिता व बच्चे है जिससे दिन मे विडीयो कांल से बात करते हे जिससे माता पिता की प्रेरणा मिलती हे कि खुद का बचाव करते हुए देश सेवा कीजिए एक दिन जरूर कोरोना हारेगा तीनो ही पुत्र आज इस वेश्विक महामारी कोरोना से लङ रहै है घर पर माता पिता व बच्चे है जिससे दिन मे विडीयो कांल से बात करते हे जिससे माता पिता की प्रेरणा मिलती हे कि खुद का बचाव करते हुए देश सेवा कीजिए एक दिन जरूर कोरोना हारेगा


</ins>

Post a Comment

और नया पुराने