बिश्नोई समाज का ऐसा परिवार जो सरकारी सेवा में हे अलग अलग शहर में कोरोना से बच्चाव मानवता के लिऐ सेवा दे रहे है

राजस्थान बिश्नोई समाचार नागौर मकराना तहसील के ग्राम पालड़ी महेश में एक ऐसा बिश्नोई परिवार है जिसके 10 सदस्य कोरोना महामारी में वारियर्स की भूमिका निभा रहे है। नागौर जिले के मकराना तहसील के अंर्तगत ग्राम पालड़ी महेश में निवास करने वाले किसान परिवार के सुखराम बिशनोई के परिवार के 10 सदस्य विभिन्न विभागों में अलग -अलग स्थानों पर कर्मवीर योद्धा के रूप में सक्रिय है ।इनमें ग्राम पालड़ी महेश निवासी सुखराम के पाँच  पुत्र व 4 पौत्र सहित पुत्रवधू भी शामिल है जो राजस्थान ही नही अपितु अन्य राज्यों में भी कोरोना महामारी में कोरोना राहत कार्यों में कार्य कर रहे है । 
</ins>

इनके पुत्र रामदयाल मिजोरम राज्य में एस आई बीएसफ , मनोहर लाल हैंड कास्टेबल आरएससी  किशनगढ़ (अजमेर ) ,छोटूराम राज.पुलिस गच्छीपुरा (नागौर)रामनारायण राज.पुलिस (झालावाड़) , महेन्द्र (वन रक्षक )पुष्कर अजमेर तथा पुत्रवधू मैना जीआरपी अजमेर में कोरोना से जंग लड़ रही है ।
इसी तरह इनके पौत्र मुकेश (राज पुलिस )नागौर में , दशरथ (राज पुलिस )जोधपुर में , अनिल एनसीसी केन्डेड पुलिस थाना गच्छीपुरा , में तथा अशोक (पटवारी ) भीलवाड़ा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है ।

Post a Comment

और नया पुराने