दोस्ती सेवा समिति रामपुरा मुक्ता प्रसाद की तरफ से जरूरतमंद लोगों के लिए COVID-19 महामारी के अंदर निशुल्क भोजन की व्यवस्था रखी गई थी जो 29 तारीख से लेकर आज तारीख 14 तक चली(17 दिन) प्रतिदिन 1100 सौ जरूरतमंद लोगों को भोजन
खिलाया गया महावीर रांका की तरफ से वार्ड नं. 40 में सैनिटाइजर करवाया गया इसके अंदर 29 तारीख से एक गाड़ी कैंपर हरी सब्जी प्रतिदिन गौशाला में गायों के लिए डाली जा रही है जो कि आज तक निरंतर चल रही है सेवा 24 दिन हो गए ताकि कोई बेजुबान जानवर भी भूखा ना रहे व 762 मास्क वितरण किए सब भामाशाहो की मदद से सेवा सफल रही सभी भामाशाहो का आभार
दोस्ती सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी (गट्टू मामा) श्यामसुंदर बिश्नोई लालचंद विश्नोई महावीर
विश्नोई ओमजी बिश्नोई दीपक सिंघल भानु प्रताप सिंह जोधा रामनिवास खीचड़ हरि सिंह बडगूजर भवानी सिंह राजावत लालचंद बिजारणिया व उनकी टीम का सहयोग रहा । इस समिति की सबसे बड़ी खासियत यह रही सब जन सहयोग सेवा और किसी भी जरूरतमंद की फोटो नहीं डाली आज वह जरूरतमंद है आगे नहीं रहेगा यह हमारी दोस्ती सेवा समिति की सोच है
विश्नोई ओमजी बिश्नोई दीपक सिंघल भानु प्रताप सिंह जोधा रामनिवास खीचड़ हरि सिंह बडगूजर भवानी सिंह राजावत लालचंद बिजारणिया व उनकी टीम का सहयोग रहा । इस समिति की सबसे बड़ी खासियत यह रही सब जन सहयोग सेवा और किसी भी जरूरतमंद की फोटो नहीं डाली आज वह जरूरतमंद है आगे नहीं रहेगा यह हमारी दोस्ती सेवा समिति की सोच है
एक टिप्पणी भेजें