पूर्व मुख्यमंत्री ने की बात छोटे से गांव के कार्यकर्ता विश्नोई से


बिश्नोई समाचार बीकानेर राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा 
राजे नें बज्जू एवं कोलायत क्षेत्र में कोरोना महामारी को 
लेकर भाजपा युवा नेता जयसुख बिशनोई माणकासर से
दूरभाष के माध्यम से जानकारी ली। 
गांव के हाल-चाल और कुछ नियम भी बताएं सावधानियां
रखना बहुत जरूरी बताया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने
हर कार्यकर्ता से फोन पर बात कर उनसे रूबरू हो रही है 
फोन पर और उनसे गांव के हाल-चाल पुछ रहे है
 राजे जी की स्मरण शक्ति बहुत तेज है जिन्होंने जयसुख बिशनोई जैसे आम कार्यकर्ता के कार्य को भी अभी तक भुलाया नहीं है पूर्व में किये गये कार्यों को भी याद किया ।
जयसुख बिशनोई भी पिछले कई वर्षों से जनसेवा में अपनी अहम् भूमिका निभा रहे हैं । उम्मीद है कि कोलायत भाजपा का भविष्य जयसुख बिशनोई जैसे युवा में देखा जा सकता हैं। सभी घरों में रहे सतर्क रहें ।

</ins>

Post a Comment

और नया पुराने