राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज जम्भेश्वर चौक में सफाई कर्मचारी कर्मवीर योद्धाओ का साफा व शोल भेंट कर स्वागत किया और कर्मवीर योद्धाओं के सम्मान के समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा । इस दौरान जमादार मनोज के नेतृत्व में 20 सफाई कर्मचारी काम कर रहे थे । विधायक बिश्नोई ने पुरूष सफाई कर्मचारियों को शॉल व साफा पहनाकर व महिला सफाई कर्मचारियों का शॉल भेंट कर सम्मान किया । सभी सफाई कर्मवीरों को गर्म चाय पिलाकर उनकी थकान दूर करने का प्रयास किया ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट काल मे शहर की सफाई व्यवस्था में रात दिन लगे है । ये इस संकट काल से लड़ने वाले कर्मवीर योद्धा है जो सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य कार्य सेनेटाइजेशन करने में भी लगे है । इनका समान करना हम सब का कर्तव्य बनता है ।
विधायक बिश्नोई ने सभी नगरवासियो से आग्रह किया कि आप भी इन योद्धाओं का सोशल डिस्टेंस व लॉक डाउन नियमो का पालन करते हुवे सम्मान कर हौसला अफजाई करे ।
इससे पूर्व विधायक बिश्नोई ने सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे मास्क, दस्ताने व सेनेटाइजर की खरीद के लिए नगरपालिका को एक लाख रुपए दिए थे ताकि सफाई कर्मी भी पूरी मुस्तेदी से कार्य मे डटे रहे ।
#IndiaFightsCoronavirus
एक टिप्पणी भेजें