आरपीएस जगदीश विश्नोई द्वारा पुलिस अधिकारी की ऑनलाइन निशुल्क क्लास

राजस्थान विश्नोई समाचार जयपुर श्रीराम ढाका कोराना महामारी के इस दौर में जब सम्पूर्ण भारत में लोकडाउन चल रहा है ऐसे समय में राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी आरपीएस जगदीश कुमार पूनिया यूट्यूब पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क क्लास आयोजित कर रहे हैं। पूनिया यूट्यूब चैनल "Jay Pooniya" (जय पूनिया) पर रोजाना 2 घंटे पढ़ा रहे है। कोराना के इस समय में जब सभी प्रकार के स्कूल, कोचिंग, कॉलेज बंद है, ऐसे समय में ऑनलाइन क्लास विद्यार्थीओ को फायदेमंद साबित हो रही है तथा अभ्यर्थी भी समय का सदुपयोग कर पा रहे है। पूनिया अभी रोजाना इतिहास और भूगोल पढ़ा रहे है जो आईएएस, आरएएस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। तथा समय समय पर अन्य विषय विशेषज्ञों की क्लास भी आयोजित की जाएगी ताकि विद्यार्थी इस समय का सदुपयोग कर सके। दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में बैठे विद्यार्थी जो बड़े शहरों में पढ़ने नहीं अा सकते उनके लिए ये निशुल्क क्लासें काफी फायदेमंद साबित हो रही है। राजस्थान पुलिस सेवा 2010 में 43 रैंक के साथ आरपीएस बने जगदीश वर्तमान में एससीआरबी जयपुर में पदस्थापित है। और पिछले 10 वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने