बिश्नोई सभा हिसार की भोजन व्यवस्था का निरक्षण करने पहुँचे महासभा उपाध्यक्ष

बिश्नोई सभा हिसार की भोजन  व्यवस्था का निरक्षण करने पहुँचे महासभा उपाध्यक्ष
पत्रकार सुनिल बिश्नोई मांझु हिसार 19 अप्रैल 2020 बिश्नोई समाचार हरियाणा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लगे लोकडाउन में बिश्नोई सभा हिसार के सदस्यों द्वारा जारी भोजन  व्यवस्था का निरक्षण करने के लिए सभा के संरक्षक चो. कुलदीप बिश्नोई के निर्देशानुसार, बिश्नोई महासभा के उपाध्यक्ष ओर दिल्ली सभा के प्रधान श्री हनुमान सिंह जी बिश्नोई आज बिश्नोई मंदिर हिसार में पहुंचे । इस दौरान उन्होंने मंदिर के अंदर चल रही भोजन व्यवस्था का निरक्षण किया और खुद भी इस कार्य मे हिसार सभा का सहयोग किया। इस दौरान हिसार बिश्नोई सभा ने उनके यहाँ पहुंचने पर उनका सवागत किया । श्री हनुमान सिंह जी ने कहा कि आज जब देश के साथ साथ पूरे विश्व के अंदर कोरोना जैसी माहमारी से अन्य देश भी घिरे हुए है उस वक्त में बिश्नोई सभा द्वारा जारी सहयोग अपने आप मे एक पुण्य का कार्य है । आशा है जिस तरह से बिश्नोई सभा हिसार पुराने समय से सहयोग करती आ रही है भविष्य में भी उन लोगो का सहयोग करेगी जिनके सामने आजीविका का साधन बंद हो गया है और भोजन की कमी है । 
इस दौरान उन्होंने सेक्टर 33, पटेल नगर, आईटीआई चौक ओर आसपास की झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी निरक्षण किया ।

इस दौरान बिश्नोई सभा कोषाध्यक्ष अनिल पुनिया ओर अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओर सभा सदस्य सुनील मांजु ने बताया कि हिसार सभा द्वारा हर रोज जरूरतमंद 1800 लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है । बिश्नोई सभा हिसार की कार्यकारिणी ओर पूरे समाज के सहयोग से जब से लोकडाउन हुआ है, तभी से इस कार्य मे अपना योगदान दिया जा रहा है । बिश्नोई सभा हिसार इस विपदा के समय मे इस भोजन सेवा को बिश्नोई पंथ संस्थापक श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान की ही सेवा मान रही है । जिस प्रकार गुरु महाराज ने प्राणी मात्र के कल्याण के रास्ते बनाते थे उन्ही का पालन करके गरीब और बेसहारा लोगो का सहयोग किया जा रहा है ।इस विपदा के समय में हर मनुष्य का धर्म है कि वो आगे आये और सहयोग करे। ये मानव जन्म अनमोल है ओर  कोई मानव इस माहमारी के समय मे भुखमरी का सामना न करे । बिश्नोई सभा का यह कार्यक्रम प्रधान श्री जगदीश कड़वासरा की देख-रेख में ओर पूर्व प्रधान सुभाष देहडू, उपप्रधान कृष्ण खिचड़, रामकुमार ज्याणी, सचिव कुलदीप देहडू, कर्मचारी कल्याल समिति अध्यक्ष निहाल सिंह गोदारा, सुनील पुनिया, विष्णु बिश्नोई, बंसीलाल बेनीवाल, सुभाष गोदारा, ओमप्रकाश, एडवोकेट अशोक बिश्नोई, रामनिवास सिहाग, सतीश कुमार, पंछी, अनिरुद्ध गोदारा, एडवोकेट चन्द्र सिंह बिश्नोई ओर समाज की सभी संस्थाओं के सहयोग से चलाया जा रहा है ।

Post a Comment

और नया पुराने